Weather in Bihar Today: बिहार में मानसून मजबूत होता दिख रहा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण बिहार के सभी जिलों में वर्षा हो रही है. बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा हुई है. कहीं सड़कें डूब गईं तो कहीं अस्पताल में पानी भर गया. हाजीपुर, दरभंगा, पटना समेत कई जिलों से इसकी तस्वीरें देखने को मिलीं. आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है तो कई जिलों में भारी बारिश भी होगी. वज्रपात की भी संभावना है.


राजधानी में सुबह से हो रही बारिश


राजधानी पटना में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दो जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार की सुबह छह बजे मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कुछ भागों में दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात के भी आसार हैं.


मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और गया में भी बारिश होगी. इसके अलावा सारण, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद में भी बारिश की संभावना है. इन जिलों में भी वज्रपात की संभावना है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पहले भी कह चुका है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह से बिहार के सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा और अच्छी वर्षा होगी.


बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत


प्रदेश में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. तापमान में भी गिरावट आई है. आज पटना का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही तापमान रहेगा और गरज के साथ छिटपुट बारिश के साथ आंधी-पानी के आसार हैं. पूर्णिया के मौसम का भी हाल ऐसा ही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्‍मानित


बिहार में महाराष्‍ट्र की तरह मचेगा सियासी घमासान? तेजस्‍वी यादव बनेंगे मुख्‍यमंत्री? मांझी कर सकते हैं 'खेला', आंकड़ों से समझिए