Bihar Weather Report: प्रदेश में कई जिलों में बारिश और हवा से मौसम का मिजाज कई दिनों से बदला-बदला सा है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. गुरुवार की सुबह पटना में धूल भरी आंधी चली जिसके बाद काले बादल छा गए. हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. 10 मिनट तक बूंदाबांदी हुई. राजधानी पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और नालंदा के कुछ इलाकों में अगले दो से तीन दिनों के लिए बारिश के साथ तेज हवा व वज्रपात की संभावना जताई गई है.


मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह 5 से 6 मई तक बना रहेगा. बिहार में एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश व नजदीकी क्षेत्रों में सतह से करीब 1.5 किलोमीटर ऊपर बना है. एक ट्रफ लाइन पंजाब से हरियाणा, यूपी, दक्षिण बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन कारणों से बिहार में बदलाव की स्थिति बनी हुई है.


हवा और बारिश से तापमान में आई गिरावट


वहीं 1-2 दिन के दौरान सीतामढ़ी, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ-साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. पटना में गुरुवार को बारिश, हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. पटना में अभी का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है. पटना का आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.


इन जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार


अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में बारिश के आसार हैं. सीतामढ़ी, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और पटना भी शामिल है. प्रदेश के दक्षिणी भागों में 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में क्रमिक वृद्धि का पूर्वानुमान है.


यह भी पढ़ें- 


VIDEO: एक बार फिर JDU विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल, नेहा कक्कड़ के गाने 'अब तो होश ना खबर है' पर नाचे


Jamui News: जमुई में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप, जंगल में उठा ले गए पांच दरिंदे, लड़की की स्थिति गंभीर