Bihar Weather Today: सावधान! बिहार में बदल रहा है मौसम का मिजाज, औरंगाबाद, गया और कैमूर में लू को लेकर अलर्ट
प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज हुआ. कुछ भागों में बूंदाबांदी के आसार हैं.
![Bihar Weather Today: सावधान! बिहार में बदल रहा है मौसम का मिजाज, औरंगाबाद, गया और कैमूर में लू को लेकर अलर्ट Bihar Weather Today: Weather changing in Bihar alert regarding heat wave in Aurangabad, Gaya and Kaimur ann Bihar Weather Today: सावधान! बिहार में बदल रहा है मौसम का मिजाज, औरंगाबाद, गया और कैमूर में लू को लेकर अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/d5cc70fd92562947fdb6c48c50573935_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Update: प्रदेश में 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस बिहार के गया में दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज हुआ. औसत अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मार्च से लेकर 2 अप्रैल के बीच प्रदेश के उत्तर पूर्वी भागों के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है.
पूरे प्रदेश में दक्षिण पश्चिम भागों को छोड़कर सभी भागों में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा है. केवल दक्षिण पश्चिम भागों में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अभी दो दिनों तक शुष्क बना रहेगा. एक अप्रैल 2022 को औरंगाबाद, गया, कैमूर में लू की भी संभावना है. दिन एवं रात के तापमान में अभी दो दिनों तक कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 'सहनी को कहा था मत करिए घमंड', जनसभा के दौरान VIP नेता पर तेजस्वी ने साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा
इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रदेश के अन्य शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च से दो अप्रैल तक प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा और पूर्णिया के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रश्नपत्र देखते ही बच्चों ने शुरू कर दिया हंगामा, कहा- ऐसे में हमलोग कैसे देंगे एग्जाम, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)