पटना: बिहार के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को फिर से झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम भाग के 11 जिलों के कुछ कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की संभावना है. कहीं-कहीं मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है. बता दें कि पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली थी और तापमान में काफी गिरावट आई थी.


सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर के बारिश भी हुई थी, लेकिन इधर बीते 2 दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई और बिहार के कुछ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. वहीं आज और कल कुछ स्थानों को छोड़कर पूरे बिहार में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी. 


इन जिलों में तापमान में गिरावट की संभावना


इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ,औरंगाबाद और अरवल जिले में थोड़ी हल्की हो सकती है. बाकी अन्य जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी देखी जा सकती है और 38 से 40 डिग्री के बीच तापमान पूरे बिहार में रहने की संभावना है.


बीते शुक्रवार और गुरुवार की रात में मात्र 2 जिलों में 4 जगहों पर बहुत हल्की बर्षा दर्ज की गई. इनमें बांका जिले के चंदन नगर में 1.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई वहीं गया जिले के फतेहपुर में 1.8 किलोमीटर वजीरगंज में 0.6 मिलीमीटर और गया शहरी क्षेत्र में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई शुक्रवार को वाखियन जगह पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई.


जिलों के तापमान पर एक नजर


बीते शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर जिले में 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो बाकी अन्य जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा लेकिन बिहार के अधिकांश जिलों का तापमान बढ़ा रहा. पूरे बिहार में औसतन तापमान 36 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहा. बृहस्पतिवार को औरंगाबाद भोजपुर और पटना जिला भी काफी गर्म रहा. भोजपुर जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 39.1 डिग्री सेल्सियस और राजधानी पटना में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा ..बिहार में सबसे कम तापमान किशनगंज में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन कल रविवार से तापमान में काफी गिरावट होने का पूर्वानुमान है तथा अगले 5 दिनों में तापमान में कोई बढ़ोतरी होने के संकेत नहीं दिया गया है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार है पूरे बिहार में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक आज बना हुआ है, जिसके प्रभाव से आज अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने एवं तापमान में हल्की वृद्धि के साथ तिखि गर्मी रहने की पूर्वानुमान है. कुछ जगह पर हल्की बारिश होने के बाद बावजूद काफी गर्मी महसूस की जा सकती.


इसे भी पढ़ें: Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर कोर्ट में दायर याचिका से सीएम नाराज, नीतीश कुमार के बयान पर उठने लगे सवाल