Bihar Weather: सीतामढ़ी में तेज आंधी-पानी से पेड़ गिरे, कई परिवार ने एक साथ बैठकर बिताई रात
Bihar Heavy Rain: सीतामढ़ी में मंगलवार की देर शाम से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. हालांकि देर रात के बाद तेज बारिश होने लगी. यह बारिश कच्चे मकान और झोपड़ी वाले लोगों के लिए आफत बन गई.
सीतामढ़ीः मंगलवार की देर रात सीतामढ़ी में आई तेज आंधी-पानी के कारण काफी क्षति हुई है. तेज आंधी से कहीं बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए तो कहीं बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए. दर्जनों लोगों की झोपड़ी भी आंधी की चपेट में आ गई. वहीं, कच्चे घरों को भी काफी नुकसान हुआ है.
पेड़ और पोल गिरने से सड़क जाम
मंगलवार की देर शाम से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. हालांकि देर रात के बाद तेज बारिश होने लगी. यह बारिश कच्चे मकान और झोपड़ी वाले लोगों के लिए आफत बन गई. कई परिवार ने तो एक साथ एक जगह बैठकर रात बिताई. कई स्थानों व सड़कों पर पेड़ के गिरने से सड़क जाम हो गया. बताया जाता है कि आंधी के कारण कई घरों पर भी पेड़ गिरे, जिससे घरों को नुकसान पहुंचा है.
पानी में डूब गया धान का बिचड़ा
वहीं दूसरी ओर इस खराब मौसम की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है. बिजली का पोल व तार टूट कर गिरने से कई इलाके में बिजली सेवा बाधित हो गई है. हालांकि सूचना के बाद बिजली विभाग इसे दुरुस्त करने में लग गया है. अधिक पानी के कारण खेतों में लगा धान का बिचड़ा डूब गया है.
उधर, बिचड़ा डूबने से किसान परेशान हैं कि धान की रोपनी कैसे होगी. यानी दूसरे जगह से बिचड़ा खरीद कर रोपनी करना विवशता हो गई है. एक तरह से बारिश एवं आंधी से मध्यम वर्गीय से नीचे वाले लोगों को प्रभावित होना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः तिलक में बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, पिस्टल के साथ रात भर होता रहा मनोरंजन
सिवान में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, गले पर मिला निशान, परिजनों में मचा कोहराम