(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather Update: पटना समेत इन 17 जिलों में आज भारी वर्षा का पूर्वानुमान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Bihar Weather Today: राज्य में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 35.9 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान गया में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम.
Weather Forecast 02 October 2023: बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून पिछले दो दिनों से एक बार फिर सक्रिय हो चुका है. कई जिलों में हल्की या भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज सोमवार (02 अक्टूबर) को पूरे बिहार के अधिसंख्य जिलों में वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना समेत 17 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पांच जिले औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर और पश्चिम चंपारण में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. वहीं पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भोजपुर, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार और पूर्णिया जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 65 से 115 मिलीमीटर के बीच वर्षा के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तक मानसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. खासकर राज्य के दक्षिणी इलाकों में अधिक वर्षा होने की संभावना है.
पूर्णिया में हुई सबसे अधिक बारिश
रविवार को भी राज्य के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई है. कहीं कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में बदरी नुमा मौसम के साथ पूरे दिन वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा पूर्णिया जिले के रुपौली में 69.2 और पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 66 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा प्रमुख रूप से वैशाली जिले के जंदाहा में 64.4, बेगूसराय के बछवारा में 62, अररिया के नरपतगंज में 60.4, मुंगेर में 60.2 और समस्तीपुर में 58.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
30 से 32 डिग्री के बीच रहा औसत तापमान
राजधानी पटना में शनिवार की अपेक्षा रविवार को 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 35.9 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान गया में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल एवं आसपास झारखंड के पास है. अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. साथ ही एक द्रोणी रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल से पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर तक गुजर रही है. इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से अगले तीन दिनों तक राज्य में मॉनसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है.