Weather in Bihar Today: बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है. आज से बिहार में गर्मी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Centre Patna) की ओर से आज से अगले तीन दिनों तक वर्षा को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है लेकिन उमस गर्मी पूरे बिहार में रहने की उम्मीद है. आज तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन हवा नहीं चलने के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी.


सोमवार को सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम तापमान सहरसा और समस्तीपुर जिले में 34.5 डिग्री रहा. बिहार के सभी जिलों की बात करें तो 35 से 37 डिग्री तक तापमान रहा है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश के ऊपर ट्रफ-लाइन सामान्य से नीचे व लो प्रेशर एरिया नहीं बनने के कारण भारी वर्षा की संभावना नहीं है. प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बने रहने से उमस बनी रहेगी.


24 घंटे में बहुत कम जगहों पर बारिश


सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान पटना समेत प्रदेश के कम इलाकों में हल्की वर्षा हुई है. मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 19.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा हुई है. राजधानी में सबसे कम 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. समस्तीपुर 3.6, गया 3.2, छपरा में 2.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अब अगले तीन दिनों तक बिहार में कोई बारिश को लेकर चेतावनी नहीं दी गई है. हल्की वर्षा होती भी है तो उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे.


प्रदेश के औरंगाबाद में सोमवार को तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि हुई. इसके साथ 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गया में तापमान 36.2, नवादा में 35.5, बेगूसराय में 35.7, दरभंगा में 35.8 डिग्री, भागलपुर में 36.8 डिग्री, बांका में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


Lalu Yadav News: लालू से मिलने अस्पताल पहुंचे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान, तेज प्रताप और तेजस्वी भी रहे मौजूद


Lalu Yadav: इलाज के लिए दिल्ली जा सकते हैं लालू यादव, दाएं कंधे में फ्रैक्चर के बाद पटना के अस्पताल में कराया गया भर्ती