Weather in Bihar 09 August 2022: आज से बिहार के मौसम में बदलाव दिखने की संभावना है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) के अनुसार दक्षिण बिहार में ज्यादा वर्षा होगी तो वहीं उत्तर बिहार में कुछ-कुछ जगहों पर भी हल्की बारिश के संकेत हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आज तेज हवा चल सकती है. दक्षिण बिहार के 19 जिलों में बिजली चमकने के साथ वज्रपात गिरने की चेतावनी दी गई है. 


जिन 19 जिलों में वर्षा और वज्रपात की संभावना है उन जिलों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बांका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और खगड़िया शामिल हैं. इन जिलों में 2.5 मिलीमीटर से 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं उत्तर बिहार के 19 जिलों में कुछ खास वर्षा की संभावना नहीं है. बारिश होती भी है तो एक मिलीमीटर से 2.4 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है.


सोमवार को 24 जिलों में हुई वर्षा


बीते सोमवार को प्रदेश के 24 जिलों में वर्षा हुई है. अधिसंख्य जगहों पर हल्की वर्षा हुई तो कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. गया जिले के टेकारी में 14.4 मिलीमीटर, नवादा जिले के रजौली में 13.2, पूर्णिया में 12.7 मिमी, औरंगाबाद में 12.4 मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ वज्रपात भी गिरे हैं. सीवान, लखीसराय, जमुई, पटना, बांका, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, किशनगंज, रोहतास और कटिहार में बहुत हल्की वर्षा हुई. कई जिलों में बिजली चमकी.


पूर्वा हवा के कारण तापमान में गिरावट की संभावना


आज बिहार के कई जिलों उमस भरी गर्मी तो कई जिलों में पूर्वा हवा चलने के कारण मौसम खुशनुमा रहेगा. सोमवार को सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी जिले के पुपरी में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे स्थान पर पश्चिम चंपारण का माधोपुर रहा जहां का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान अररिया में 33.4 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Political Crisis: किसका होगा मंगल! देर शाम अलग-अलग फ्लाइट से पटना पहुंचे कई नेता, जानिए कौन-कौन आया


Bihar News: बिहार के इस गांव में ज्यादातर लोग चोर, अपराध करने के लिए चले आते हैं पटना, SSP ने बताई कहानी