Bihar Weather Update: बिहार में आज हल्की बारिश की संभावना, तेज हवा और वज्रपात को लेकर किया गया अलर्ट
Weather Today: मंगलवार और बुधवार के बीच बिहार में बहुत कम बारिश हुई है. हालांकि तापमान में गिरावट दिखी. प्रदेश में पूर्वा हवा चलने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा.
Weather in Bihar 11 August 2022: बिहार में आज हल्की बारिश की संभावना है. भारी वर्षा को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. बिहार के 14 जिलों में मध्यम हल्की वर्षा होगी. इन जिलें में रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय शामिल हैं. इन जिलों में 2.5 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक हो सकती है. साथ ही इन जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ वज्रपात गिरने की चेतावनी दी गई है. बाकी बिहार के अन्य सभी 24 जिलों में बहुत हल्की वर्षा एक मिलीमीटर से 2.4 मिलीमीटर तक होने का पूर्वानुमान है.
सिर्फ चार जिले में हुई हल्की वर्षा
मौसम विभाग पटना की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार और बुधवार के बीच बिहार में बहुत ही कम वर्षा हुई. प्रदेश के सिर्फ चार जिलों में हल्की वर्षा हुई है. बांका जिले में 2.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि रोहतास के नौहट्टा में सिर्फ एक मिलीमीटर वर्षा हुई है. पटना जिले के विक्रम में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई तो वहीं गया जिले में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
पूर्वा हवा चलने से तापमान में गिरावट
बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बारिश बहुत ही कम हुई लेकिन तापमान में बढ़ोतरी की जगह गिरावट हुई है. पूर्वा हवा चलने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा. लोगों को गर्मी का अहसास कम हुआ. दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण के माधोपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नालंदा जिले में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान की बात करें तो 31 से 33 डिग्री के बीच रहा. आज भी पूर्वा हवा चलने का पूर्वानुमान है और मौसम खुशनुमा रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: अश्विनी कुमार चौबे का बड़ा बयान- नीतीश कुमार जब मौन रहते हैं तब नरेंद्र मोदी पर हमला होता है