Bihar Weather News: बिहार में नवंबर के महीने में जिस तरह की ठंड होनी चाहिए वह अभी नहीं है. राज्य में आसमान साफ है. कहीं भी वर्षा के संकेत नहीं हैं. सुबह के समय धुंध की स्थिति देखने को मिल रही है. इस बीच पटना मौसम विभाग (Patna IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य का तापमान बहुत जल्द कम होने जा रहा है. तापमान में कमी आने से ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी.
तीन से चार दिनों के बाद बिहार में होगा ठंड का एहसास
मौसम विभाग ने पूर्व में ही संकेत दिया है कि इस बार 'ला नीना' के प्रभाव से ठंड अधिक पड़ने की संभावना है. इस बार भी राज्य में ठंड अधिक पड़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी राज्य में जो ठंड की स्थिति बनी हुई है वह अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि अगले तीन से चार दिनों के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही तापमान में कमी आने लगेगी. ठंड का भी एहसास होने लगेगा.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? (Bihar Weather Today)
बिहार में आज (सोमवार) मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं. राज्य का तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा. एक से 2 डिग्री कमी या वृद्धि हो सकती है. बीते रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक होते हुए 23.01 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना में अभी बहुत ठंड का एहसास नहीं
हालांकि ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान औसतन 20 से 21 डिग्री के करीब रहा. अधिकतम तापमान सबसे अधिक खगड़िया में 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन राजधानी पटना में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी राज्य में औसत अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच है. न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री के बीच है जो सामान्य से अधिक है. पटना में अभी अन्य जिलों की अपेक्षा न्यूनतम तापमान ज्यादा है. यही वजह है कि रात में भी ठंड महसूस नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'यही बांटने वाले लोग, यही काटने वाले...', मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बरसे शाहनवाज हुसैन