पटनापिछले तीन दिनों से दिन के तापमान बढ़ोतरी और धूप में कड़वाहट के साथ लोगों को राहत मिली है. हालांकि रात में और सुबह के समय ठंड अभी बरकरार है. रविवार (11 फरवरी) की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 20 जिलों में 10 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि मौसम करवट ले सकता है. 13 फरवरी से दक्षिण बिहार के दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य इलाकों के पटना समेत कई जिलों में हल्की वर्षा के संकेत हैं. मेघ गर्जन के भी आसार हैं.


वहीं 14 फरवरी को भी पटना सहित दक्षिणी भाग के अधिसंख्य जिलों में और उत्तरी भाग के भी कई जिलों में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. इसके साथ ही ठंड में फिर से बढ़ोतरी होने के संकेत दिख रहे हैं. हालांकि आज सोमवार को मौसम में कोई विशेष बदलाव के की संभावना नहीं है आज दिन के ताप में धूप निकलने के साथ तापमान सामान्य रहने की संभावना है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर दक्षिणी असम के पास बना है. साथ ही एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण गुजरात एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर अभी भी मौजूद है. इसके प्रभाव से सोमवार तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन मंगलवार से बदलाव होने के संकेत हैं. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.


20 जिलों में 10 डिग्री से नीचे रहा न्यूनतम तापमान


बीते रविवार को 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. अधिकतम तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हुआ लेकिन कोई खास परिवर्तन नहीं दिखा. शनिवार की अपेक्षा रविवार को दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी पटना में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.


राज्य का सबसे अधिक तापमान दूसरे दिन भी मधुबनी में 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान सबसे कम गया में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के दक्षिणी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. रविवार को औसत अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री के आसपास रहा.


यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी आवास पर क्यों पहुंची पुलिस? BJP की ओर से आई प्रतिक्रिया, निशाने पर RJD