Bihar Weather Today: सीतामढ़ी, शिवहर समेत 8 जिलों में बारिश के आसार, पटना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Update: प्रदेश में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. रिपोर्ट में जानिए आज के मौसम का ताजा हाल.
Bihar Weather News: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आज (12 सितंबर) प्रदेश में मानसून कमजोर रहेगा लेकिन आठ जिलों में बारिश के आसार हैं. इन आठ जिलों में पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और सहरसा शामिल हैं. गुरुवार (12 सितंबर) की सुबह 4:26 मिनट से 7:26 मिनट के बीच वर्षा की चेतावनी दी गई थी. हालांकि बाद में वर्षा की संभावना बनी रहेगी. इसको लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इन जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
आज राज्य के पश्चिम और उत्तर मध्य भागों में कुछ-कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. इसमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर शामिल है. इन इलाकों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. दक्षिण बिहार में किसी भी जिले के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं है. बक्सर, भभुआ और रोहतास में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में वर्षा का कोई अनुमान नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही आज के तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं. कई जिलों में आज भी उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.
कल से दो दिन पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कल (13 सितंबर) से दो दिन पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं. इसकी मुख्य वजह है कि कल अरब सागर से नमी वाली हवा बंगाल की खाड़ी से होते हुए बांग्लादेश या पूर्वोत्तर भागों से पार करने के बाद घूम कर बिहार के ऊपर से गुजरेगी. बिहार के ऊपर नमी वाली हवाओं के कारण बादलों का समूह आना शुरू हो जाएगा. अनुमान है कि 13 और 14 सितंबर को पूरे राज्य में ज्यादातर जगहों पर वर्षा होगी. कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है तो कहीं-कहीं रुक-रुककर वर्षा या बूंदाबांदी होती रहेगी.
बीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा बेगूसराय में 26.4 मिलीमीटर तो बांका में 22.4 मिलीमीटर हुई है. वहीं भागलपुर में 20, खगड़िया में 16.2 और नालंदा में 16.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. शेखपुरा में 14.6, जमुई में 10, जहानाबाद में 9.4, सीवान में 9.4, मुंगेर में 9.1, समस्तीपुर में 9.02, लखीसराय में 8.2, औरंगाबाद में 7.2 और पटना के अथमल गोला में 7.2 मिलीमीटर के साथ हल्की बारिश हुई है.
इसके अलावा अरवल, गया, नवादा, भोजपुर ,बक्सर, रोहतास, गोपालगंज, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में कुछ-कुछ स्थानों पर बुधवार की शाम से देर रात तक हल्की वर्षा दर्ज की गई है. पटना में का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- पहले PK से मिलीं 'पावरस्टार' की पत्नी, अब आनंद मिश्रा से पवन सिंह, 2025 के चुनाव की हो रही तैयारी?