Bihar Weather Update: बिहार में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब से सक्रिय होगा मानसून, यहां देखें
Weather Today: बीते एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा से गुजरने के कारण इन राज्याें में भारी वर्षा हो रही है. बिहार में भी बहुत जल्द अच्छी बारिश होगी.
Weather and Monsoon Update in Bihar: प्रदेश में बारिश नहीं होने से एक तरफ गर्मी तो दूसरी ओर किसानों को परेशानी हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है कि प्रदेश में बहुत जल्द मानसून सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद बारिश भी होगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के अनुसार प्रदेश में मानसून 18 जुलाई के बाद ही सक्रिय हो जाएगा. फिलहाल इसके पहले भारी वर्षा की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग (Weather Department) से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा लगभग एक ही स्थान से गुजरने के कारण बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हो पा रही है. अभी 17 जुलाई तक स्थिति ऐसी ही रहेगी. 18 के बाद बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बदलाव आने की उम्मीद है. इसके बाद ही बारिश की संभावना बनती दिख रही है.
पांच राज्यों में अभी हो रही भारी बारिश
एक तरफ बिहार, झारखंड और यूपी में लोग बारिश के तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश के पांच राज्यों में भारी बारिश जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो रही है. एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा से गुजरने के कारण इन राज्यों में भारी वर्षा हो रही है.
36.1 डिग्री रहा पटना का पारा
प्रदेश में मंगलवार को लोग धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. दोपहर में उमस काफी बढ़ गई थी. राजधानी पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी आज कुछ इसी तरह का मौसम रहेगा.
यह भी पढ़ें-
VIDEO: लिखा हुआ भाषण भी PM मोदी के सामने अटक-अटक कर पढ़ते रहे तेजस्वी, JDU और BJP ने कह दी ये बात