Bihar Weather News 13 July 2023: राज्य के उत्तरी भाग में मॉनसून पूरी तरह मेहरबान है लेकिन दक्षिण बिहार के जिलों में छिटपुट वर्षा के साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. आज गुरुवार (13 जुलाई) को भी राज्य के उत्तरी भाग के ज्यादातर जिलों में भारी से लेकर मध्यम स्तर तक की वर्षा का पूर्वानुमान है. दक्षिणी भाग के एक-दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के आठ जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें किशनगंज, अररिया और सुपौल जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.


बिहार के दक्षिण भागों में कैसा रहेगा मौसम?


राज्य के दक्षिणी भागों में दक्षिण पूर्व इलाकों के भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कहीं-कहीं बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य भाग के एवं दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में कहीं-कहीं 1-2 जगहों पर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है. शेष अन्य जिलों में वर्षा का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जुलाई के बाद उत्तर बिहार में भी वर्षा में कमी आएगी.


किशनगंज में हुई सबसे अधिक वर्षा


बुधवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में उत्तर बिहार के किशनगंज में सबसे अधिक वर्षा हुई है. जिले के टेढ़ागाछ में 215.4 मिलीमीटर, ठाकुरगंज में 205.4, तैबपुर में 180.4, दिघलबैंक में 96.6 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा जिले के बहादुरगंज में 56.4, पश्चिम चंपारण में 56.4, अररिया में 54.2, शेखपुरा में 52.4, अररिया के नरपतगंज में 50.2, गया के फतेहपुर में 48 मिलीमीटर, किशनगंज के गलगलिया में 47.8, लखीसराय के बड़हिया में 44.4, बक्सर के राजपुर में 44.2, समस्तीपुर में 37.0, नवादा में 36.4, बेगूसराय में 35.8, जमुई में 35, नवादा के कौवाकोल में 34.2, सुपौल में 32.4, सीतामढ़ी में 30.0, गया के वजीरगंज में 28.8, रोहतास में 28.0, भागलपुर में 27.8, भभुआ में 27.2, अरवल में 26.4, नालंदा में 25.8, गया के बाराचट्टी में 24.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. 


बुधवार को कई जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी पटना  में 0.4 डिग्री बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा. उमस भरी गर्मी भी रही. सबसे अधिक तापमान वैशाली में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के ज्यादातर जिलों में 34 से 37 डिग्री के बीच तापमान रहा. सबसे कम तापमान किशनगंज में 28 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें- Vidhan Sabha March: नियोजित शिक्षकों सहित इन मुद्दों पर BJP को चाहिए जवाब, नीतीश सरकार के खिलाफ आज मार्च