Bihar Weather Update: बिहार में आज इन दो जिलों के लोग जरा सावधान रहें, भारी बारिश की संभावना, गिर सकती है बिजली
Bihar Weather Today: राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य भाग एवं दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में कहीं-कहीं 1-2 जगहों पर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है. जानिए क्या कहता है मौसम विभाग.
Bihar Weather News 14 July 2024: बिहार के उत्तरी भाग में मॉनसून पूरी तरह मेहरबान है और कई जगहों पर प्रतिदिन झमाझम बारिश हो रही है. दक्षिण बिहार में ऐसा नहीं दिख रहा है. कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा के साथ उमस भरी गर्मी बरकरार है. शुक्रवार (14 जुलाई) को राज्य के उत्तरी भाग के ज्यादातर जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा तो किसी-किसी जिलों में छिटपुट वर्षा का पूर्वानुमान है. दक्षिणी भाग के एक-दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के दो जिलों पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा उत्तर बिहार के उत्तर-पश्चिम और उत्तर मध्य-भाग के 10 जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
भागलपुर, बांका और मुंगेर के लिए भी चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से उत्तर-पूर्व इलाकों के जिलों में भी छिटपुट वर्षा के साथ कुछ-कुछ जगहों पर मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी दी गई है. राज्य के दक्षिणी भागों में दक्षिण पूर्व इलाके के भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कहीं-कहीं बिजली चमकने एवं वज्रपात की संभावना जताई गई है.
राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य भाग के एवं दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में कहीं-कहीं 1-2 जगहों पर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है. शेष अन्य जिलों में आज वर्षा का कोई अनुमान नहीं है. इसके साथ ही उमस गर्मी भी इन जिलों में महसूस की जा सकती है.
किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक बारिश
गुरुवार की शाम रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के 33 जिलों में बारिश दर्ज की गई है. हालांकि पटना जिले में कहीं भी वर्षा नहीं हुई है. उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में वर्षा हुई है. किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक 120.4 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं सुपौल के बीरपुर में 116.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा रामनगर में 108.2, ठाकुरगंज में 85.6, बहादुरगंज में 82.4, गौनाहा में 68.6 और पश्चिम चंपारण के बगहा में 65.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई.
गुरुवार को कई जिलों के तापमान में हल्की गिरावट देखी गई. पटना में 0.9 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, लेकिन उमस गर्मी रही. सबसे अधिक तापमान बक्सर जिले में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान किशनगंज में 29 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar BJP Leader Death: लाठीचार्ज या भगदड़ कैसे हुई बीजेपी कार्यकर्ता की मौत? पटना SSP ने खोज कर लाया सबूत