Bihar Weather Update 16 August 2024: प्रदेश के सभी जिलों में आज (16 अगस्त) हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने के संकेत हैं, लेकिन दक्षिण बिहार में ज्यादा सक्रिय वर्ष होने की संभावना है. खासकर दक्षिण बिहार के पश्चिमी इलाकों में अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है. पटना मौसम विभाग (Patna IMD) की ओर से आज तीन जिलों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है इनमें कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं. इसके अलावा गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा में कुछ-कुछ जगहों पर वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है. उत्तर बिहार में आज मानसून के कमजोर होने का संकेत है.


मौसम विभाग की ओर से एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया गया है कि बिहार में इस बार के मानसून में अब तक 490.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि सामान्य वर्षा का मान्य 637.5 मिलीमीटर है. आंकड़ों के अनुसार अभी भी राज्य में 23% कम वर्षा हुई है. हालांकि देखा जाए तो अगस्त में 14% की भरपाई हुई है क्योंकि 31 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार 37% कम वर्षा हुई थी.


पटना सहित कई जिलों में रही उमस भरी गर्मी


बीते गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो राज्य के अधिसंख्य जिलों में वर्षा तो हुई लेकिन मानसून काफी कमजोर रहा और तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. पटना सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी रही. सबसे अधिक रोहतास के सासाराम में 67 मिलीमीटर बारिश हुई. जमुई में 56.2, मधेपुरा में 50.4, नालंदा में 49.6, गया में 45.4, समस्तीपुर में 45, भभुआ में 36.4, खगड़िया में 35.2, वैशाली में 35, दरभंगा में 33.02 और बक्सर में 29.4 मिलीमीटर बारिश हुई.


सीतामढ़ी में रहा सबसे अधिक तापमान


गुरुवार को राज्य का तापमान अगस्त महीने के अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 1.4 डिग्री के बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 35 से 36 डिग्री के करीब रहा.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 4.5 किलोमीटर ऊपर दक्षिण बांग्लादेश होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल में फैला हुआ है. इसके कारण एक कम दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल में बना हुआ है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तरी भाग में आज बहुत कम वर्षा होने के संकेत हैं. तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.


यह भी पढ़ें- पटना के बेऊर जेल से निकले अनंत सिंह, गांव जाएंगे, महारानी स्थान में करेंगे पूजा, जानिए पूरा कार्यक्रम