Bihar Weather Today 17 January: बिहार में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की का असर देखा जा रहा है. अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है जिसके चलते हाड़ कंपाने देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. पटना मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आज बुधवार (17 जनवरी) को राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व इलाकों के कुछ जिलों में हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान है. साथ ही पछुआ एवं पूर्वा के मिलने के चलते ठंड और बढ़ेगी.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवातीय परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, नालंदा और पटना जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.


मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया है कि राज्य के कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है. दक्षिणी भागों में भी अधिसंख्य जिलों में शीतलहर की स्थिति रहेगी और ज्यादातर जिलों में सुबह के समय ज्यादा कुहासा होने की संभावना है.


पटना के तापमान में 3.02 डिग्री की गिरावट


बीते मंगलवार को भी राज्य के अधिसंख्य जिलों में अधिक ठंड के साथ शीतलहर देखी गई. अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई. राजधानी पटना में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 3.02 डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिली. अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान तो 11 और 12 डिग्री के आसपास रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान बक्सर में 11.4 डिग्री रहा.


सबसे अधिक तापमान नवादा में 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को 15 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद पार्किंग विवाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोगों की हत्या मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार