Weather News Bihar 22 March 2023: बिहार में पिछले पांच दिनों से मौसम ने करवट ले लिया है. आज (22 मार्च) भी कई जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं. बुधवार उत्तर बिहार में उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग के करीब 12 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही बिहार के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन या हल्की बारिश होगी लेकिन तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. एक-दो दिन में मौसम सामान्य हो जाएगा.


मंगलवार की रात लगभग 12 बजे के बाद प्रदेश के 14 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. अरवल, पटना, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है.


सबसे अधिक गर्म रहा गया शहर


मंगलवार को प्रदेश का औसत तापमान 26 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान गया में 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम तापमान समस्तीपुर जिला के पूसा में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज बुधवार को भी तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. एक-दो दिनों के बाद बिहार के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. साथ ही एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवातीय परिसंचरण से उत्तर-पूर्व राजस्थान से नागालैंड तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए समुंद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से मंगलवार को बिहार के कई जिलों में बारिश हुई और आज बुधवार को भी बिहार के उत्तरी भागों में हल्की वर्षा होने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 85 और 15 फीसद वाले फॉर्मूले पर काम रही BJP? तेजस्वी ने कहा- सबसे अधिक बेरोजगार और गरीब हिंदू