Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर से बढ़ी कनकनी, मौसम विभाग ने तीन दिन बाद के लिए दी ये चेतावनी
Weather News: प्रदेश में छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे पछुआ की रफ्तार है. गुरुवार को प्रदेश का गया सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर से बढ़ी कनकनी, मौसम विभाग ने तीन दिन बाद के लिए दी ये चेतावनी Bihar Weather Update 23 December 2022 Cold wave in Bihar Patna Meteorological Department IMD Alert Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर से बढ़ी कनकनी, मौसम विभाग ने तीन दिन बाद के लिए दी ये चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/84217cde995a9f3e3e27c182ad12945b1671772902860169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Report Bihar: सूबे में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है. ट्रेनें लेट चल रही हैं तो वहीं फ्लाइट भी देर से उड़ान भर रही है. गया में 7.2 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. पटना समेत प्रदेश के कुल 11 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पटना में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. अभी दो से तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. गुरुवार को पटना में सुबह सात बजे तक दो मीटर की दृश्यता रही. नौ बजे के बाद जाकर सुधार हुआ. कई जिलों में शीतलहर की वजह से कनकनी बढ़ गई है.
कैसा रहेगा अभी प्रदेश का मौसम?
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी सुबह-शाम ठंड रहेगी. दोपहर में मौसम साफ रहेगा. अगले दो से तीन दिनों में रात के तापमान में विशेष गिरावट के आसार नहीं हैं. तीन दिन बाद से तीन से चार डिग्री तक तापमान नीचे आ सकता है. छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे पछुआ की रफ्तार है. अधिकतर जिलों में सुबह नौ बजे तक घना कोहरे की वजह से दृश्यता कम रह रही है.
इन शहरों के तापमान में आई गिरावट
गुरुवार को जिन शहरों का तापमान नीचे आया उनमें पटना, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, रोहतास, शेखपुरा, जमुई, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. यहां न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई है. यहां दिन में मौसम साफ है लेकिन सुबह और शाम के समय में लोगों को कनकनी वाली ठंड का अहसास होने लगा है.
देखें प्रमुख शहरों में क्या रहा न्यूनतम तापमान
गुरुवार को प्रदेश का गया सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी पटना में 11.4, मुजफ्फरपुर में 13.3, रोहतास में 9.0, पूर्वी चंपारण में 11.0, सीवान में 9.0, जमुई में 9.3, सबौर में 8.0 और औरंगाबाद में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus Update: बढ़ते कोरोना संकट के बीच जानिए बिहार में क्या है तैयारी, IGIMS के अधीक्षक ने दी बड़ी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)