Bihar Weather Today: बिहार में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. ऐसे में कई जिलों में मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है. बीते शनिवार (22 जून) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक अररिया में 44.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. आज रविवार (23 जून) को राज्य के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि 26 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.


आज जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमें सुपौल, सहरसा, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, मुंगेर, बांका, कटिहार, भागलपुर और जमुई शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड के साहिबगंज और बिहार के रक्सौल होते हुए गुजर रहा है. अगले दो से तीन दिनों में पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


पटना में कैसा रहेगा मौसम?


आज राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना नहीं है. तीन दिनों में करीब चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. मौसम शुष्क बना रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा.


प्रमुख जिलों में कहां कितना रहा तापमान?


पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 40.4, औरंगाबाद में 40.8, डेहरी में 40.8, अरवल में 40.9, वैशाली में 40.6, पटना में 38.6, मुजफ्फरपुर में 35.6, छपरा में 37.5, गया में 39.5, बक्सर में 39.6, फारबिसगंज में 31.2, अररिया में 33, पूर्णिया में 34.8, कटिहार में 34.5, बांका में 35.3, भागलपुर में 35.9, सुपौल में 36, दरभंगा में 36.4 और जमुई में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा.


किन जिलों में कितनी मिलीमीटर बारिश हुई?


शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक अररिया में 44.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा पूर्णिया में 32, गया में 29.8, खगड़िया में 28.40, औरंगाबाद में 20.02, किशनगंज में 18.60, रोहतास में 14.60 और कटिहार में 12.20 मिलीमीटर बारिश हुई है.


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: कौन है सॉल्वर गैंग का मुख्य सरगना अतुल वत्स? पिता रिटायर्ड अफसर, पत्नी MBBS, ये रही कुंडली