Weather News: बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों को निजात मिलने लगा है. सोमवार को दिन में धूप से लोगों को गर्मी जैसा अहसास हुआ. लोग कड़ाके की ठंड और कोहरे से परेशान थे लेकिन अब राहत मिलती नजर आ रही है. हवा का रुख बदल रहा है जिससे यह देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. 21 जिलों में न्यूनतम तापमान बढ़ा है. दो जिलों में गिरावट आई है.


29.2 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा औरंगाबाद


सोमवार के मौसम की बात करें तो यहां का तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस तक गया. औरंगाबाद में यह रिकॉर्ड किया गया है. पटना का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में घना जबकि पटना, पूर्णिया, दरभंगा, सुपौल और सबौर में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा.


बिहार में कैसा रहेगा मौसम? (Weather in Bihar)


अभी प्रदेश में ठंड का ज्यादा अहसास नहीं होगा. बिहार में सामान्य से अधिक पारा का दौर कुछ दिन तक चलने का अनुमान है. हालांकि पूर्वानुमान के अनुसार एक-दो दिनों के लिए ठंड लौट सकती है. दक्षिण और मध्य बिहार का तापमान 26-28 डिग्री के बीच है जबकि उत्तरी बिहार में दिन का पारा 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच है.


जानें अपने शहर का तापमान


सोमवार को औरंगाबाद के अलावा कई जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ज्यादा रहा. बांका में 28.7, डेहरी में 28.4, शेखपुरा में 27.2, गया में 27, पटना में 26.4, बेगूसराय में 26.0, नवादा में 26.7, खगड़िया में 26.7, जमुई में 26.6, हरनौत में 27.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. उत्तरी बिहार की बात करें तो मोतिहारी में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां 26 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- BPSC Admit Card: 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से करें डाउनलोड, देख लें अहम जानकारी