Weather Today 26 July 2022: मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार बिहार के सभी जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर आज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट (Meteorological Center Alert) जारी किया है. सोमवार को बिहार के 21 जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर वर्षा हुई है. सबसे अधिक बारिश रोहतास के डेहरी में बारिश हुई है. यहां 33.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है.


कटिहार के मनिहारी में 20.6 मिलीमीटर, कैमूर के चांद में 18.6 मिलीमीटर, औरंगाबाद के दाउदनगर में 18.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर, दरभंगा समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर और बांका जिले में भी वर्षा दर्ज की गई है.


तापमान में नहीं होगी अधिक बढ़ोतरी


मौसम विभाग के अनुसार, बीते सोमवार को बिहार के सभी जिलों में तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान गया जिले में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पूरे बिहार में औसतन 31 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहा. पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान के साथ-साथ तापमान में अधिक बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है.


मानसून की ट्रफ रेखा दक्षिण पाकिस्तान एवं समीपवर्ती कच्छ में कम दबाव के क्षेत्र से जैसलमेर, कोटा, बेंगलुरु, अंबिकापुर, जमशेदपुर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है एवं समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर तक विस्तारित है. इन सभी कारकों के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ भागों में आकाशीय बिजली एवं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है.


यह भी पढ़ें- 


Patna Terror Module: फुलवारी शरीफ टेरर मामले की जांच अब सिर्फ NIA करेगी, सौंपे गए केस से संबंधित सभी दस्तावेज


10th CBSE Bihar Topper: मां के मरने के बाद पिता ने घर से निकाला, नाना-नानी के यहां रहकर श्रीजा बनी बिहार टॉपर