Weather Today 27 July 2022: पटना मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई स्थानों पर बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को सावधानियां बरतने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी गई है. आज बिहार के सभी जिलों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है, लेकिन उत्तर बिहार सहित दक्षिण पूर्व बिहार के कुल 25 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश या भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें कई जिलों में वज्रपात गिरने की भी संभावना है.


इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर शामिल हैं. इन जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया भी शामिल हैं. बाकी दक्षिण पश्चिम बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के 13 जिलों में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम या हल्की बारिश हो सकती है.


मंगलवार को 26 जिलों में हुई वर्षा


बीते मंगलवार को राज्य के 26 जिलों में हल्की एवं मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा किशनगंज जिले में 50 मिलीमीटर दर्ज किया गया है. दूसरे स्थान पर पूर्णिया है जहां 35.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बक्सर में 30 मिलीमीटर, कैमूर के मोहनिया में 22.6, मधेपुरा के मुरलीगंज में 21.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बाकी अन्य जिलों में 20 मिलीमीटर के नीचे बारिश हुई है.


आज दक्षिण बिहार के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में दिन में उमस वाली गर्मी हो सकती है, लेकिन तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. उत्तर बिहार में तापमान में गिरावट आएगी. मंगलवार को दक्षिण बिहार में 35 और 36 डिग्री के बीच तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इन कारणों से उत्तर बिहार में होगी वर्षा


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार मौसमी ट्रफ रेखा अजमेर, शिवपुरी, अंबिकापुर, जमशेदपुर होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) तक गुजर रही है जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तरी भाग में वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है.


यह भी पढ़ें- 


Pawan Singh Divorce: वादियों का आनंद ले रहीं पवन सिंह की पत्नी, फोटो पर कमेंट आया- जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी


OMG! बिहार में डॉक्टर ने पूछा- कौन सा सांप काटा? मरीज ने पोटली खोल सामने रख दिया विषधर