Weather in Bihar Today 29 July 2022: बिहार में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो चुका है. बीते गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में सबसे अधिक वर्षा हुई जो 131.6 मिमी दर्ज की गई. गुरुवार को उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है. पटना (Patna) में सुबह से दिनभर लोगों को धूप ने परेशान किया लेकिन शाम होते ही मौसम बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.


तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवा और बारिश के साथ प्रदेश में वज्रपात की भी संभावना है. अगले 24 घंटों में बिहार के उत्तरी भागों के 19 जिलों में मध्यम व भारी वर्षा को लेकर चेतावनी दी गई है. इसके अलावा दक्षिण बिहार की बात करें तो पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, गया सहित अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज से चार दिन तक यानी एक अगस्त तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है.


सबसे अधिक गर्म रहा शेखपुरा


गुरुवार को प्रदेश के मौसम की बात करें तो 38.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार का शेखपुरा सबसे अधिक गर्म रहा. वहीं 35.1 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में हुई है. यहां गुरुवार को 131.6 मिमी वर्षा हुई है. वहीं बिहटा में 107.4, बांका के चांदन में 82, रामनगर में 73.2, कटोरिया में 68.4, भोजपुर में 62.4, किशनगंज में 56.2, बांका के बौंसी में 50.8, बगहा में 45, कटिहार के बरारी में 44.6, औरंगाबाद में 42.8, जमुई में 38, पूर्वी चंपारण में 32.8 और तारापुर में 32.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में BJP की प्रवास यात्रा, वो कौन सी 43 सीटें हैं जिसे भूल गई पार्टी?


Madhubani News: नकली ID दिखाकर कहते थे- हम CID से हैं... यह सुनकर डर जाते थे लोग, बिहार के मधुबनी का मामला