Weather Today 3 August 2023: प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता पहले की अपेक्षा ठीक हुई है. यही वजह है कि कई जिलों में बारिश हो रही है. पटना मौसम विभाग ने पांच अगस्त तक कई जिलों में भारी या अति भारी वर्षा हो सकती है. गुरुवार (3 अगस्त) को पूरे बिहार में मध्यम या हल्के स्तर की वर्षा एवं कहीं बहुत हल्की बारिश होने के आसार है. आज राज्य के किसी भी जिले में भारी वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भाग के 16 जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.


मौसम विभाग ने बताया कि इन 16 जिलों में हल्की या मध्यम मध्यम स्तर की वर्षा का भी पूर्वानुमान है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, लखीसराय, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले शामिल हैं.


बिहार के पांच जिलों में हुई भारी वर्षा


बीते बुधवार को बिहार के पांच जिलों में भारी वर्षा दर्ज गई. भभुआ के अधवारा में 81.4 मिलीमीटर, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में 80.4, जमुई के लक्ष्मीपुर में 76 मिमी, मधेपुरा के अलीनगर में 74.8, भभुआ के कुदरा में 69.6, गया के डुमरिया में 68.2 और रोहतास के नौहट्टा में 66.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की बारिश हुई है. कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और कई जिलों में वज्रपात भी हुए हैं.


पटना में कैसा रहा मौसम का हाल?


राजधानी पटना के तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट देखी गई. अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 31 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को राज्य का औसत तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहा.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर एक गहरा अवदाब बना है जिसके चलते बारिश की संभावना बनी है. राज्य के अधिसंख्य जिलों में वर्षा के साथ 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा भी चलने का पूर्वानुमान है.


यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: चेहरे को छुपाते हुए कोर्ट पहुंचे खेसारी लाल, अगली तारीख पर भी सदेह आने का आदेश, जानें मामला