Bihar Weather Update: साल 2024 का आज (31 दिसंबर) आखिरी दिन है, लेकिन हर साल की तुलना में इस बार अभी तक वैसी ठंड नहीं पड़ी. हालांकि नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. माना जा रहा है कि बिहार में सर्दी अब अपना असली रूप दिखाएगी. इसकी शुरुआत बीते सोमवार (30 दिसंबर) से हो गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है.
साल के पहले दिन से दिखेगा शीतलहर का असर
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण बिहार में अब ठंडी हवाओं की एंट्री हो गई है. इसके कारण साल के आखिरी दिन (मंगलवार) की सुबह और रात के साथ-साथ 2025 के पहले दिन (बुधवार) से ही शीतलहर वाली ठंड की स्थिति देखने को मिलेगी. ज्यादातर जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा, लेकिन जैसे ही हवा की रफ्तार तेज होगी तो कोहरा साफ हो जाएगा. दिन में धूप देखने को मिलेगा.
बिहार के कई जिलों में गिरा पारा
मौसम विभाग की मानें तो प्रत्येक वर्ष के मुकाबले इस साल दिसंबर में जितना तापमान होना चाहिए वह सामान्य से तीन-चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. सोमवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में चार से पांच डिग्री तो कहीं-कहीं छह डिग्री तक तापमान गिरा है. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह रविवार की रिपोर्ट की अपेक्षा 3.4 डिग्री कम रहा.
वहीं राजधानी की बात करें तो पटना में सबसे ज्यादा 6.6 डिग्री तापमान गिरा. पटना का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम अधिकतम तापमान वाल्मीकिनगर में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया की बात करें तो अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री रहा. इसके अलावा मधुबनी में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री रहा. वहीं छपरा में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया
यह भी पढ़ें- 'न PM मिले, न नड्डा, BJP ने नीतीश कुमार को नहीं दिया भाव', RJD का दावा, JDU ने किसे कोसा?