Bihar Weather News 4 September 2023: बिहार में दक्षिण पश्चिम-मानसून लगातार सक्रिय है. दो सितंबर से राज्य के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा लगातार हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार (4 सितंबर) को राज्य के सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग की ओर से आज दक्षिण पूर्व, उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य भाग के कुछ जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी जिलों में छिटपुट वर्षा के संकेत हैं. बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना है.


प्रदेश के 25 जिलों में हुई बारिश


रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में राज्य के 25 जिलों में वर्षा हुई है. पांच जिलों में भारी वर्षा हुई है. सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 102.4 मिलीमीटर, शिवहर में 91.2 मिलीमीटर, खगड़िया में 86.4, जमुई में 85.2 और मधेपुरा में 72.02 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. वहीं मुजफ्फरपुर में 51.4 मिलीमीटर के साथ अधिकतम मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. पटना में भी मध्यम स्तर की बारिश हुई है. पटना के बिहटा और पश्चिमी इलाके में 26.4 मिलीमीटर एवं शहरी क्षेत्र में 24 मिलीमीटर वर्षा हुई है.


वर्षा के बावजूद तापमान में खास बदलाव नहीं


प्रदेश में बारिश हो रही है लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. पटना में रविवार को मात्र 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 36.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान बक्सर और वैशाली जिले में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में RCP सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- 'नीतीश कुमार की औकात...'