Bihar Weather: आज से बिहार के लोगों को सताएगी गर्मी, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, जानें अगले 5 दिनों का मौसम
Bihar Weather Forecast: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार साइक्लोन सर्किल का प्रभाव बिहार और उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से होते हुए छत्तीसगढ़ तक जा रहा है. जानें क्या कहता है मौसम विभाग.
Bihar Weather News 5 May 2023: बिहार के लोगों को आज से गर्मी सताने वाली है. आज शुक्रवार (5 मई) से तापमान में आंशिक बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. मौसम जानकारों के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ व इसके आसपास बना हुआ है. इसके प्रभाव से पटना और इसके आसपास आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. वहीं दो दिन बाद से प्रदेश में दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार साइक्लोन सर्किल का प्रभाव बिहार और उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से होते हुए छत्तीसगढ़ तक जा रहा है. गुरुवार देर शाम तक बिहार के अलग-अलग जिलों में आंधी पानी और वज्रपात की घटनाएं हुई हैं. अररिया के नरपतगंज में सबसे अधिक 42 मिमी बारिश दर्ज की गई. 37.5 डिग्री के साथ शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है.
24 घंटे में इन जगहों पर हुई बारिश
गुरुवार की शाम मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 24 घंटे में अररिया के नरपतगंज में 42 मिमी, बेगूसराय में 39 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 28 मिमी, सुपौल में 24.2, छतरपुर में 19.2, मधुबनी के झंझारपुर में 18.6 मिमी वर्षा हुई है. इसके अलावा सुपौल के त्रिवेणीगंज में 14.4, गोपालगंज के भोरे में 13.0, फारबिसगंज में 10.4, सीवान के पचरुखी में 10.4, सीवान के महाराजगंज में 10.2, मधुबनी के पंडौल में 5.8 मिमी और किशनगंज में 5.2 मिमी वर्षा हुई है.
चक्रवात मोचा का दिखेगा असर
वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छह मई के आसपास दक्षिण और पूर्वी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के आसार हैं. इसे मोचा नाम दिया गया है. इससे सात मई को एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम सक्रिय होगा. आठ मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय होगा. इससे नौ मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का असर रहेगा. बिहार में भी आंशिक प्रभाव दिख सकता है.