Weather 6 February 2023: प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के आठ जिलों में रविवार को न्यूनतम पारा में गिरावट देखने को मिली. आज सोमवार को भी अधिकतम तापमान नीचे आ सकता है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान बांका में दर्ज किया गया है. यहां तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी हिमालय तक बना हुआ है. ऐसे में प्रदेश के मौसम में बदलाव दिख रहा है.
कई जिलों में आज कोल्ड डे की स्थिति
प्रदेश के उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर बादल की सघनता के चलते दिन के तापमान में कमी आई है. रविवार को मोतिहारी में शीत दिवस की स्थिति बनी रही. अगले 24 घंटे की बात करें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान और गोपालगंज में कोल्ड डे की आशंका है. उत्तरी भागों में बादल छाए रहने के साथ सर्द हवा के कारण ठंड का प्रभाव अधिक रहेगा.
प्रदेश में कहां कहां गिरा पारा?
रविवार को पटना के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. इसके अलावा रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, बांका, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकि नगर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.
प्रदेश के कई शहरों में दर्ज की गई तापमान में वृद्धि
वहीं राजधानी पटना समेत मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, पूर्णिया, भागलपुर में मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव बना रहा. पटना समेत औरंगाबाद, गया, रोहतास, नवादा, जमुई, बांका, शेखपुरा, भागलपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, सहरसा, खगड़िया में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
कहां कितना रहा तापमान?
पटना में 11.3 डिग्री सेल्सियस, गया में 8.3, भागलपुर में 14.1, मुजफ्फरपुर में 13.2, औरंगाबाद में 10.4, जमुई में 11.5, शेखपुरा में 10.0, पूर्णिया में 14.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें- वतन वापसी की चर्चा के बीच कहीं खुशी कहीं गम! बिहार लौटते ही क्या-क्या करेंगे लालू यादव? | 5 महत्वपूर्ण बातें