Bihar Weather News 6 May 2023: प्रदेश का मौसम बदल रहा है. बीते शुक्रवार (5 मई) से ही पूरे राज्य में वर्षा की स्थिति पूरी तरह से खत्म हो गई है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा का पूर्वानुमान नहीं है, जबकि दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होगी. इसके साथ ही तपिश गर्मी झेलनी पड़ सकती है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ तथा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में वर्षा का कोई अनुमान नहीं है. यह भी जान लें कि अगले पांच दिनों तक प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि उष्ण लहर और लू की स्थिति अभी नहीं है लेकिन पसीना छुड़ाने वाली चिलचिलाती धूप से परेशानी बढ़ सकती है.


बक्सर में रहा सबसे अधिक तापमान


बीते शुक्रवार को पूरे दिन या रात में भी किसी जिले में बारिश नहीं हुई और तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दूसरे नंबर पर खगड़िया रहा जहां का तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. शेखपुरा और बांका जिले में 37.2, नवादा में 37.1 और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 37 डिग्री तापमान रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहा जबकि सबसे कम तापमान अररिया जिले के फारबिसगंज में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


गुरुवार और शुक्रवार के बीच 9 जिलों में वर्षा


शुक्रवार को बिहार के किसी भी जिले में पूरे दिन या रात में कहीं भी वर्षा नहीं हुई और न ही बद्री नुमा मौसम रहा. शुक्रवार (5 मई) की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार दोपहर से पहले 9 जिलों में बारिश हुई है. 9 जिलों के 17 स्थानों पर कहीं मध्यम स्तर की तो कहीं हल्की वर्षा हुई है.


सबसे अधिक बेगूसराय में 39.5 मिलीमीटर, बरौनी में 18.4 मिलीमीटर और चौसा में 34.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. कटिहार के कुर्सेला में 36.6, बरारी में 23.4, कदवा में 20.4 और अमदाबाद में 12.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. नालंदा के सरमेरा में 32.2 मिलीमीटर, भभुआ में 26.4 मिलीमीटर, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 19.2 मिलीमीटर, किशनगंज के ठाकुरगंज में 11.8 मिलीमीटर, पूर्णिया के रुपौली में 9.8 मिलीमीटर और भागलपुर के सुल्तानगंज में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी को अचानक क्यों हुई लालू यादव की सेहत की चिंता? कहा- अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें...