Weather Today 7 February 2023: जनवरी में एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है और सुबह के साथ देर रात में ठंड का एहसास जारी है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह है. इसके चलते बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव भी हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के अनुसार राज्यभर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
सोमवार को कैसा रहा प्रदेश का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी आई है. यहां के अधिकतम तापमान में सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है और 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दो दिनों तक कोहरे का आसार
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर बताया कि राज्य के उत्तरी भागों में अगले दो दिनों तक अभी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. पटना को छोड़ 15 जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई है. औरंगाबाद, बेगूसराय, जमुई और सीवान के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी देखने को मिली है.
गया रहा सबसे ठंडा
सोमवार को प्रदेश के गया के न्यूनतम तापमान में सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. यहां का तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया प्रदेश का सबसे कम ठंडा वाला शहर रहा. पूर्णिया, फारबिसगंज मुजफ्फरपुर, मोतिहारी की बात करें तो यहां सोमवारी की सुबह कोहरे का प्रभाव बना रहा. अन्य जिलों का मौसम सामान्य रहा.
अधिकतम तापमान में यहां आई गिरावट
पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 0.9 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 1.9 डिग्री सेल्सियस, सीवान में 0.4 डिग्री और बेगूसराय में 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
कहां कितना रहा अधिकतम तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस, गया में 27.8, भागलपुर में 26.8, मुजफ्फरपुर में 23.8, औरंगाबाद में 27.2, पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में धकेला, अब निकल पाना मुश्किल', फिर भड़के सुधाकर सिंह