Weather News: उत्तर पछुआ हवा से पटना सहित पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में पटना, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. वहीं, घना कोहरा भी छाया रहा. प्रदेश के अधिकांश भागों में धूप नहीं निकली. कहीं-कहीं धूप निकली भी तो उसमें गर्माहट नहीं थी. प्रदेश के लगभग 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है. अभी दो दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. दो दिनों तक बारिश के भी आसार हैं.


मौसम विज्ञान केंद्र जारी किया गया अलर्ट


24 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की गिरावट देखी गई. अधिकतम तापमान 16.2 जबकि न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 17.2 और गया का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें- IAS Chanchal Kumar Transfer: CM नीतीश के 'करीबी' अफसर चंचल कुमार का तबादला, केंद्र में इस विभाग में मिली MD की जिम्मेदारी 


इन शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे


गया का 5.1, पटना का 8.4, मुजफ्फरपुर का 9.1, छपरा का 6.4, वाल्मीकि नगर का 9.6, दरभंगा का 8.2, सबौर का 9.4, शेखपुरा का 8.6, औरंगाबाद का 5.8, मोतिहारी- 9.5, नवादा का 7.5, पूसा का 9.0 और बांका का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री रहा. 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा.


20-21 जनवरी को हो सकती है बारिश


पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ जगहों पर 20 और 21 जनवरी को हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के आसार हैं. प्रदेश के उत्तर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य भाग के कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं.


यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के लिए मुकेश सहनी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पढ़ें- किसे कहां से मिली टिकट