Bihar Weather Today: बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव उतार-चढ़ाव जारी है. कहीं बारिश और आंधी तो कहीं तापमान 40 डिग्री के पार है. मौसम विभाग ने बिहार के दक्षिणी इलाकों के कैमूर, रोहतास, नवादा, गया, औरंगाबाद जमुई और बांका को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो तेज हवा भी चलेगी जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना जताई गई है.
शुक्रवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार में बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मुजफ्फरपुर में तेज आंधी का प्रकोप देखा गया, लेकिन दक्षिण बिहार के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे बिहार में मात्र छह जिलों में तापमान 40 डिग्री या उससे पार रहा. औरंगाबाद और गया काफी गर्म स्थान रहा. बिहार में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में रहा जबकि गया में 41.1 डिग्री तापमान रहा. डेहरी में 43.8, बक्सर में 42.4, नवादा में 40.8 और सिवान जिले के जीरादेई में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
इन कारणों से उत्तर बिहार में हुई बारिश
शुक्रवार को पटना समेत बाकी अन्य जिलों में तापमान कम रहा. अभी पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह पूरे प्रदेश में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक ट्रफ लाइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल की ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार से होकर सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर गुजर रही है. इसके प्रभाव से बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई और गरज के साथ बिजली चमकी है.
दक्षिण बिहार के इन जिलों में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
अभी भी प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी भागों में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक गर्म पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. ऐसे में बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा और गया में अगले 48 घंटों में लू चलने की संभावना है. इसलिए प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों के लोगों को सलाह दी गई है कि लू से बचने के लिए सावधानी बरतें. बेवजह घर से बाहर ना निकलें. उत्तरी बिहार के जिलों में आज और कल एक मई को तेज गति से हवा चलने एवं बारिश होने की चेतावनी के साथ अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- रंगीन मिजाज दारोगा जी को मसाज कराना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई ये कार्रवाई