पटना: पूरे बिहार में भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में का गिरावट हो चुकी है. हवा चलने के साथ बिहार का तापमान लुढ़ककर 35 डिग्री से नीचे हो चुका है. कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलनी शुरू हो चुकी हैं. बिहार के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के 14 जिलों में मंगलवार को भी कुछ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, बूंदाबांदी, मेघ गर्जन, बिजली चमकने की संभावना है.


इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इनमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिला शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कुछ जिलों में अहले सुबह हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखी गई है कुछ जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.


इन 18 जिलों में हुई हल्की बारिश 


बीते रविवार को बिहार के 18 जिले में वर्षा हुई. इनमें अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी तो कहीं कहीं सिर्फ बिजली चमकने और मेघ गर्जन हुए. लेकिन 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ मध्यम स्तर बारिश दर्ज की गई. इनमें  सहरसा,औरंगाबाद और गया जिलों में कुछ कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा और मेघ गर्जन तथा तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.


उसके अलावा अररिया, सुपौल, खगड़िया, बांका, भागलपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवाल, गया, जहानाबाद, पटना जिला के पालीगंज, नालंदा जिला के राजगीर और बिहार शरीफ एवं नवादा जिले में येलो अलर्ट रहा. इन जगहों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने और कुछ जगहों पर तेज हवा एवं कुछ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. 


बीते सोमवार को बिहार के सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर और रोहतास जिले के डेहरी में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पूरे बिहार में औसत  तापमान 30 डिग्री से 33डिग्री के बीच रहा. आज भी पूरे बिहार का तापमान 35 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.


 इन कारणों से 4 दिनों तक नहीं होगी मौसम में कोई बदलाव


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती है परिसंचरण का क्षेत्र औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है जिसके प्रभाव से कल बुधवार तक कुछ कुछ स्थानों पर बिहार में वर्षा हो सकती है परंतु अगले 5 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के अनुमान नहीं है.


इसे भी पढ़ें: Araria News: 'अररिया में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग', 5 की हालत गंभीर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला