पटना: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को राजधानी पटना समेत 16 जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई जबकि पांच जिलों में गिरावट हुई है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो सात जिलों में गिरावट आई है और 17 जिलों में यह बढ़ा है. पटना और पूर्णिया जिले के कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहा. बारिश की बात करें तो अरवल सहित दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है. आइए जानते हैं कि अभी मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.


बीते 24 घंटे में कैसा रहा बिहार का मौसम?


रविवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में कई दिनों से अच्छी धूप निकल रही थी लेकिन रविवार को दिन में ऐसा देखने को नहीं मिला. मौसम बदला-बदला सा रहा. लोगों को दिन में भी हल्की ठंड का अहसास हुआ. न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि के साथ 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई है.


राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों के मौसम की बात करें तो सुपौल, गया और मोतिहारी के कुछ स्थानों पर सुबह में कोहरा भी देखने को मिला. सबौर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नवादा में सबसे अधिक 26.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. प्रदेश के कुछ भागों में शुष्क मौसम बना रहा.


एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के निचले वातावरण में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी की उपस्थिति होने के चलते अगले 24 घंटे में राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आलोक मेहता के बयान पर बोले विजय सिन्हा- यह सोची-समझी साजिश, तेजस्वी अगड़ों को दिलवा रहे गाली