Weather Today: प्रदेश में बदलते मौसम के बीच तेज हवाओं से अब लोग परेशान हैं. बिहार में तापमान बढ़ने के बाद ठंड में कमी आई है लेकिन रविवार को दिन भर तेज हवाएं चलती रहीं. आज भी कुछ इसी तरह का मौसम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 13 फरवरी तक राज्य में सतही हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं. 24 घंटे के भीतर 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खास कर नदी में नाविकों या नाव से यात्रा करने वालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार से ऊपर चढ़ेगा न्यूनतम तापमान
राज्य में तेज हवाएं चलेंगी लेकिन बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिन में धूप निकलने से अब हल्की गर्मी भी लग रही है. दिन में मौसम भी साफ रह रहा है. शाम होते ही हल्की ठंड का एहसास अभी है. बुधवार से न्यूनतम तापमान फिर से ऊपर चढ़ेगा. सोमवार और मंगलवार दो दिन तक राज्य में तेज हवा के चलते न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.
रविवार को कहां कैसा रहा मौसम?
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक तापमान खगड़िया में रहा. यहां रविवार को 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पटना का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी के अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री की कमी आई है. इसके अलावा 14 और जिलों में भी अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. पटना के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 16.6 डिग्री रहा. आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी.
एक नजर में देखें कैसा रहा प्रमुख शहरों का तापमान
पटना का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री.
गया का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री.
भागलपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री.
मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री.
औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में क्यों नाराज हैं कांग्रेस कार्यकर्ता? अखिलेश सिंह के सामने भिड़े, इसके पहले भी कर चुके हैं मारपीट