Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड ठंड से जीवन बेहाल, यातायात भी प्रभावित, फिलहाल घने कोहरे में लिपटा रहेगा प्रदेश
Bihar News: बिहार में ठंड के कारण यातायात भी प्रभावित है. कोहरे के कारण ट्रेनें धीमी गति से चल रही. कई फ्लाइट्स कैंसिल हैं. आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही ठंड रहने के आसार हैं.
पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में भी मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने के आसार हैं. सुबह से ही प्रदेश ओस की बंदों की चपेट में है. सूबे के कई जिलों के तापमान बीते 24 घंटे में 10 डिग्री से कम रहे हैं. गया 7.3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा पटना में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया है. रविवार को पटना, पूर्णिया, भागलपुर सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहा है. बिहार में कड़ाके की ठंड देखते हुए कई जिलों के स्कूल बंद को भी आगे बढ़ा दिया गया है.
कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से रहा नीचे
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से ठंड और कोहरा बढ़ा है. बर्फीली हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. वहीं गया, औरंगाबाद सीवान, पटना, नवादा, शेखपुरा, बांका, सबौर, खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है. आने वाले दिनों में भी कड़ाके की ठंड रहने की संभावना है.
ठंड से जीवन अस्त व्यस्त
हालांकि रविवार को पटना में 11 बजे के बाद हल्की धूप तो निकली पर हवा और कोहरा बना रहा जिसके कारण दिनभर कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं. फ्लाइटें भी प्रभावित रही हैं. यातायात में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा. लोगों का जीवन भी अस्त व्यस्त है. आज नए साल का दूसरा दिन है और ठंड ने प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में गया सबसे ज्यादा ठंडा रहा. आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है. बढ़ती ठंड के कारण पटना समेत कई जिलों के स्कूल बंद को आगे बढ़ा दिया गया है. अब स्कूल आगे भी बंद रहेंगी. इसके बाद फिर ठंड को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.