Bihar Weather Update: जारी रहेगा ठंड का सितम, अगले 24 घंटे में बारिश व ओलाबारी के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में चौथे दिन भी ठंडी हवाओं के कारण कोल्ड के की स्थिति बनी रही. हाड़ कंपाने की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए नजर आए. गुरुवार को हल्की धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली.
Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल ठंड का सितम जारी रहेगा. आने वाले तीन-चार दिनों तक लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. यहां तक की लोगों को और ठंड झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है. दरअसल, मध्य प्रदेश व उसके आसपास इलाकों में साइक्लोनिक इफेक्ट का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और 22-23 जनवरी को लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है.
कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति
गौरतलब है कि प्रदेश में चौथे दिन भी ठंडी हवाओं के कारण कोल्ड के की स्थिति बनी रही. हाड़ कंपाने की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए नजर आए. गुरुवार को हल्की धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. पटना समेत 19 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. पटना, गया, मोतिहारी, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, छपरा, फारबिसगंज में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 25 जनवरी के बाद ही ठंड में कमी होने के आसार हैं.
Bihar Politics: हाईकोर्ट की फटकार के बाद विपक्ष के निशाने पर CM नीतीश, RJD ने कसा तंज, कही ये बात
हवा का रुख बदलने पर राहत
मकर संक्रांति के बाद आमतौर पर मौसम सामान्य रहता है, लेकिन पछुआ हवा की स्थिति में मजबूत के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, अगले 24 घंटों के दौरान हवा की दिशा बदलकर उत्तर पछुआ से पूर्वी और दक्षिण पूर्व होने की संभावना है, जिसके फलस्वरूप तापमान में वृद्धि होने ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. उक्त बातें मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताई हैं.
यह भी पढ़ें -