Bihar Weather Update: नवंबर आधे से अधिक बीत चुका है. ऐसे में अब ठंड के भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट आएगी. रात को मौसम थोड़ा अधिक सर्द होगा. पटना समेत आसपास के कुछ इलाकों में सुबह कोहरा छाने की भी संभावना है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने पर ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि इन दिनों अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र बिहार, झारखंड होते हुए उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इसी का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
आंशिक रूप से छाए रहें बादल
मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कल का पूरा दिन प्रदेश के अमूमन हर जिले में मौसम शुष्क बना रहा. बिहार के ऊपर बादलों का क्रम बना है, इस वजह से राजधानी पटना, गया, सहित बिहार के कुछ जगहों पर आने वाले एक दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रात के तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पटना में छह से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रुक-रुककर हवा चल रही है. इस वजह से दिन में निकलने वाली धूप से कभी मौसम ठंडा तो कभी गर्म हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के साथ गया जिले का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान में एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें -