Bihar Weather News 29 November 2024: बिहार के 9 जिलों में आज (शुक्रवार) घना कुहासा छाया रहेगा. इनमें सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर जिला शामिल है. सुबह के साथ रात में भी कुहासे का असर रहेगा. इसके अलावा उत्तर बिहार के ज्यादातर जिले और दक्षिण बिहार में पटना, नालंदा, गया एवं आरा में सुबह के समय मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहेगा.
चक्रवाती तूफान फेंगल की चर्चा हो रही थी कि बिहार में असर दिख सकता है लेकिन पटना के मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इसका असर यहां नहीं होगा. हालांकि शनिवार या रविवार से दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब 30 नवंबर की सुबह तमिलनाडु और पुदुचेरी तट के पास कराईकल एवं महाबलीपुरम के बीच पार कर सकता है. हालांकि इस सिस्टम का प्रभाव बिहार में नहीं पड़ेगा लेकिन कुछ क्षेत्रों में जैसे गया, नवादा, जमुई, नालंदा, पटना, औरंगाबाद और रोहतास में हल्के या मध्यम स्तर के बादल छाए रह सकते हैं.
रात में विशेष बदलाव नहीं, दिन में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी दिन के तापमान में हल्की गिरावट होगी लेकिन रात में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. हालांकि बादल छाए रहेंगे. वर्षा की कोई संभावना नहीं है. अगले सात दिनों तक तापमान सामान्य रहेगा. बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
राज्य में हर दिन करीब एक डिग्री के आसपास तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है. बीते गुरुवार को उत्तर बिहार के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई. सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार के इलाकों की बात करें तो किसी भी जिले में 27 या 28 डिग्री से अधिक तापमान नहीं रहा.
डेहरी में सबसे कम रहा न्यूनतम तापमान
गुरुवार (28 नवंबर) को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ यहां का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतास के डेहरी में सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य का न्यूनतम तापमान औसतन 13 से 14 डिग्री के करीब है.
यह भी पढ़ें- Arwal Accident: अरवल में बारात जा रही कार नहर में पलटी, 4 की मौत, 3 लोग घायल