Bihar Weather: भागलपुर सहित पांच जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, रोहतास में 5 डिग्री पर आया पारा, जानें बिहार का मौसम
Bihar Weather Today: अभी राज्य के सभी जिलों में दिन में धूप रहेगी. मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा. अगले तीन से चार दिनों तक कुहासे की स्थिति राज्य के सभी जिलों में बनी रहेगी.
Bihar Weather Update: दिसंबर (2024) में 15-16 दिन बीत चुके हैं और ठंड का असर भी दिखना जारी है. बीते दो दिनों की अपेक्षा सोमवार (16 दिसंबर) को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तापमान में हल्की वृद्धि हुई. अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है. आज (मंगलवार) राज्य के पांच जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इन पांच जिलों में भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका और जमुई शामिल हैं.
पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते बिहार में ठंड का असर देखने को मिला है. तापमान भी गिरा है. हालांकि अब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी बंद हो गई है. बिहार में पछुआ हवा चल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं का प्रवाह विशेष रूप से नहीं हो रहा है. दिन में धूप के चलते तापमान में वृद्धि हो रही है.
दो दिनों के आंकड़ों को देखें तो रविवार को सबसे कम तापमान जमुई में 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में भी बहुत ज्यादा नहीं लेकिन कुछ कमी के साथ न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सबसे अधिक फारबिसगंज और खगड़िया में 25.6 डिग्री रहा था. पटना में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया था. सोमवार को कुछ बढ़ोतरी हुई और सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अभी मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं
पटना में भी दो डिग्री के करीब बढ़ोतरी हुई और न्यूनयतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते सोमवार को जारी हुई मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगभग 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. एक से दो डिग्री तक उतार-चढ़ाव हो सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर एक जेट स्ट्रीम तेज हवा की धारा 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इसकी वजह से अभी राज्य के सभी जिलों में दिन में धूप रहेगी. मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और अगले तीन से चार दिनों तक कुहासे की स्थिति राज्य के सभी जिलों में बनी रहेगी. शीतलहर वाली ठंड का असर नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें- BPSC TRE-3 Result 2024: बिहार शिक्षक भर्ती TRE- 3 का रिजल्ट आउट, क्लास 9-10 में 15251 कैंडिडेट्स पास