Bihar Weather Alert: बिहार में लगातार पारा चढ़ता जा रहा है. बहुत जल्द बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाने वाला है. ऐसे में सावधान रहें, क्योंकि लगातार बदलते मौसम से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. बुधवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना सबसे अधिक गर्म स्थान रहा. वहीं बक्सर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में देखा जा सकता है कि बिहार में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है.


आज भी कुछ ऐसा ही रहेगा तापमान, होगी गर्मी
मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आज भी प्रदेश में तापमान कुछ इसी प्रकार रहेगा. पछुआ हवा के कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह तीन डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 24 घंटों के बाद बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है. ऐसे में जान लें कि अब आपको गर्मी बढ़ने वाली है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Topper List 2022: साइंस में सौरभ कुमार टॉपर, कॉमर्स में अंकित कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट


दिल्ली और राजस्थान के आसपास क्षेत्र में परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर विकसित होने के चलते इसका बिहार में तापमान पर असर पड़ेगा. दिन और रात के तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के साथ प्रदेश में पांच किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा का प्रवाह होगा. बुधवार को प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस जिरादेई (सिवान) में दर्ज किया गया. 


प्रमुख शहरों में आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पटना- 35/22
भागलपुर- 36/22
पूर्णिया- 36/22
गया- 36/21
मुजफ्फरपुर- 36/21  


यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha: सदन पहुंचे स्पीकर लेकिन नहीं आए नीतीश, विजय कुमार सिन्हा ने इशारों-इशारों में सब 'समझा' दिया