Bihar Weather Update: बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और बढ़ते तापमान से लोग परेशान हैं. बुधवार को 15 जिले में 16 जगहों पर हीटवेव दर्ज किए गए. जिसमें 10 जिलों में अत्यधिक भीषण गर्मी दर्ज की गई. सबसे अधिक औरंगाबाद में 48.2 डिग्री तापमान दर्द किया गया. जबकि गया में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जो पिछले 54 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


मौसम विभाग के अनुसार 14 मई 1970 में गया में 47.01 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए गए थे, उसके बाद यह पहला मौका है कि 47 डिग्री से पार होते हुए 48 डिग्री के ऊपर तक का तापमान बिहार में दर्ज किए गए. गर्मी का यह हालत अभी कम नहीं होने वाले है. आज गुरुवार को भी कई जिलों में  भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है.


कई जिलों में उष्ण लहर और लू की चेतावनी


मौसम विभाग ने आज गुरुवार को दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के 13 जिले भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, गया अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय और लखीसराय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भीषण अत्यधिक गर्मी के साथ उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी गई है. साथ ही इन जिलों में 43 डिग्री से 47 डिग्री के बीच तापमान रहने का पूर्वानुमान है.


वहीं, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग के 10 जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भागलपुर, मुंगेर, जमुई में हीटवेव के साथ उष्ण लहर और लू रहने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में भी 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहने की संभावना है. 


औरंगाबाद रहा सहसे हॉट


बुधवार को राज्य के 23 जिलों में 24 जगह पर 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किए गए. 11 ऐसी जगह है जहां 45 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किए गए. सबसे अधिक औरंगाबाद और गया के अलावे तीसरे नंबर पर नवादा रहा. जहां 47.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए गए. वहीं, रोहतास के डेहरी में 46.8 तो बिक्रमगंज में 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो भोजपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सीवान में 45.2, नालंदा के राजगढ़ में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किए गए. बक्सर में 45. 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. 


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार बिहार के दक्षिण भाग से शुष्क पश्चिमी हवा आ रही है जितनी शुष्क हवा होगी उतना ही आसमान साफ रहेगा. आसमान साफ रहने का मतलब है कि धूप का प्रवाह प्रभाव ज्यादा होगा. उत्तर पश्चिम भाग से लेकर दक्षिण बिहार अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान अपने सामान से अधिक रहेगा. दक्षिण पश्चिम तथा दक्षिण पूर्व एवं उत्तर पश्चिम भाग उसे उष्ण लहर की स्थिति बनी रहेगी. किशनगंज के एक दो जगह पर चमक वाले बादल के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: आरा में NDA प्रत्याशी आरके सिंह की प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़, ड्राइवर को पीटा, क्या है मामला?