Bihar Weather Update: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, अभी ही 33 डिग्री पहुंचा पारा, मार्च में छूटेगा पसीना
Todays Mausam: बीते 24 घंटे में 33 डिग्री सेलस्यिस के साथ शेखपुरा सबसे ज्यादा ठंडा रहा है. सूबे के कई जिलों में 30 डिग्री से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
![Bihar Weather Update: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, अभी ही 33 डिग्री पहुंचा पारा, मार्च में छूटेगा पसीना Bihar Weather Update: Heat Will Break Records in Bihar in March Meteorological Department Forecast Bihar Weather Update: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, अभी ही 33 डिग्री पहुंचा पारा, मार्च में छूटेगा पसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/667bc5cf665870fb9bf59f1b24a67f451677216932592576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. मार्च में ही राज्य में हीट वेव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च में पारा 35 डिग्री के ऊपर तक भी जा सकता है. उच्च वायुदाब ने पूर्णिया और पटना को अभी से ही हीट जोन में बदल दिया है. देखा जाए तो वसंत की जगह गर्मी ही प्रचंड रूप धारण कर रही है. बीते साल के मुकाबले इस साल फरवरी का तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक है. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान काफी ज्यादा दर्ज किया गया है.
मार्च में जान निकालेगी गर्मी
राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा तो वहीं पूर्णिया में तीन डिग्री से ज्यादा है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो भी ये ही हाल है. उच्च वायुदाब के कारण तेज गर्मी का अहसास अभी से ही हो रहा है. बुधवार को राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. बीते 24 घंटे में तापमान 29 से 31 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि देखा जाए तो दिन में तेज धूप रहती है जिससे गर्मी का अहसास होता है. शाम होते ही तापमान गिरता है तो हल्की ठंड भी लगने लगती है. मार्च का महीना भी इस साल बेहद गर्म रहेगा. तापमान में अभी से ही भारी वृद्धि देखने को मिल रही है.
सूबे के कई शहरों में अभी से पारा 30 डिग्री के ऊपर
भागलपुर में भी तेज गर्मी पड़ रही है. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर का भी यही हाल है. अभी इन शहरों में तापमान में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. बीते 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी रा रहा जहां 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बिहार का शेखपुरा 33.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा है. तापमान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्च में ही पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. सुपौल, चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, सीवान, फारबिसगंज में गुरुवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. औरंगाबाद, गया, नवादा, दरभंगा, पटना, पूर्णिया समेत कई शहरों का तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)