Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी का कहर बरपा है. राज्य हीटवेव की चपेट में है और एक माह से गर्मी व तपीश से लोग बेहाल हैं. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग ने हालांकि 15 तारीख के बाद कुछ राहत मिलने की बात कही थी, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान भी प्राकृति के इरादों के आगे फेल हो गया. इस भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के समय सन्नाटा पसर जाता है. दक्षिण बिहार के कई जिलों में पारा 46 डिग्री से उपर है.
कई जिलों में उष्ण लहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने औरंगाबाद, पटना, गया, आरा, बक्सर, सारण सहित कई जिलों में उष्ण लहर का अलर्ट जारी किया है. लोगों को अभी और 2-3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. वहीं लोगों का कहना है कि इतने गर्मी पहले कभी नहीं देखी थी. सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्मी से हाल बेहाल है. लोग चाहते हैं कि जल्द बारिश हो कि कुछ राहत मिले.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पटना का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, बक्सर का 46.6, भोजपुर 46.2, वैशाली का 44.3, औरंगाबाद का 46.2, बांका का 43.3, नवादा का 44.0, अरवल में 46.4 और बिक्रमगंज 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज का दर्ज किया गया.
उत्तर बिहार के जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में आद्रता भरी पूरवा हवा पिछले दो तीन दिनों से चल रही है, जिस कारण यहां मौसम सुहाना बना हुआ है, जबकि दक्षिणी और पश्चिम बिहार में हीट वेव का असर ज्यादा है. तकरीबन 70 प्रतिशत जिले हीट वेव की चपेट में हैं. उत्तर बिहार के कुछ जिले ही गर्मी की कहर से बचे हुए हैं. 19 जून की रात को पूर्णिया के रास्ते मानसून का बिहार में आगमन हो गया. इससे 4-5 दिनों तक सीमांचल क्षेत्र में जमकर बारिश होने की संभावना हैं. दक्षिण बिहार के हिस्सों में बुधवार से मौसम में कुछ बदलाव जरूर दिखेगा. हल्की वर्षा भी हो सकती है, लेकिन हीट वेव से अभी ज्यादा राहत मिलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Nawada News: जब रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस, सामने से आती ट्रेन देख बच्चों की रूक गई सासें