Bihar Weather Today: बिहार के सात शहरों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के संकेत हैं. इसके अलावा प्रदेश के कुल 26 जिलों के एक-दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट (Weather Yellow Alert) जारी किया गया है.


भारी वर्षा वाले जिले देखें


रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई वर्षा के कारण मौसम सुहाना बना रहा. सबसे अधिक बारिश कटिहार में हुई. यहां 70.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अगले दो दिनों तक जिन सात जिलों में भारी वर्षा होने के संकेत हैं उन जिलों में भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर और बांका शामिल हैं. इन जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे PM मोदी और राज्यपाल? फोटो के साथ एडमिट कार्ड हुआ जारी


जारी किया गया येलो अलर्ट


आज पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन की भी संभावना है. इन जिलों में गया, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, भोजपुर, रोहतास, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भभुआ, भागलपुर, बांका, जमुई, औरंगाबाद, अरवल, मुंगेर, खगड़िया एवं उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और पूर्णिया शामिल हैं.


कहां कितनी हुई वर्षा?


शनिवार से रविवार के बीच कटिहार में 70.2 मिमी, अमरपुर में 62.2, बांका में 27.8, कटिहार के कदवा में 24.6, संग्रामपुर में 22.4, नालंदा के एकंगरसराय में 22.2, हाजीपुर के गोरौल में 20.2, समस्तीपुर में 20, शेखपुरा में 17.2, बांका के बौंसी में 14.2, मिमी, शेखपुरा के बरबीघा में 14.2, सारण के मसरख में 14.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.


राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया. 35.3 डिग्री सेल्सियस के साथ पश्चिमी चंपारण प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. मानसून ट्रफ लाइन नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मपुरी, दक्षिणी ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इनके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में वृद्धि होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नेपाल की दो बहनों के साथ बेतिया में हुआ 'कांड', एक को बचाने के लिए पहुंची थी दूसरी, वह भी फंस गई