Weather in Bihar: बहुत जल्द अब बिहार के लोगों पर मानसून मेहरबान होने वाला है. बिहार की राजधानी पटना समेत 13 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. सोमवार को अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है तो वहीं 13 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के संकेत हैं. इन 13 जिलों में पटना, बेगूसराय, लखीसराय, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, जमुई और मुंगेर शामिल है.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की कमजोर स्थिति के कारण प्रदेश के दक्षिणी भागों में जून से अब तक सामान्य से 54 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. शुक्रवार को प्रदेश के किशनगंज जिले के गलगलिया में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. सीवान के दरौली में 14, बिहटा में 12.4, श्रीपालपुर में 11.4, बांका के चांदन में 10.8, सीवान के हुसैनगंज में 10.8, गोपालगंज के सिसवन में 10.8, गोपालगंज के बरौली में 10.2, बेगूसराय के चेरिया में 9.8, बांका के बौंसी में 9.8, सारण के परसा में 8.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
इस कारण बदलेगा प्रदेश का मौसम
मानसून की ट्रफ-रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे तटीय इलाकों के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र से होते हुए सौराष्ट्र, गुजरात के कच्छ, उदयपुर, जबलपुर, पेंड्रा-रोड, हीराकुंड, तटीय ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) की ओर तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले 24 घंटों में बदलेगा. इस दौरान दक्षिण पश्चिम भाग को छोड़कर शेष भागों में हल्की वर्षा होगी. 18 जुलाई यानी सोमवार से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने से गर्मी से तो राहत मिलेगी ही किसानों के लिए भी खेती के लिए फायदा होगा.
पश्चिम और पूर्वी चंपारण में बारिश की संभावना
कैसा रहा तापमान?
सीतामढ़ी में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शुक्रवार को पटना, नवादा, औरंगाबाद, गया, वैशाली, जमुई, सीवान, शेखपुरा, सहरसा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें-