Bihar Weather Forecast: जून में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब आखिरी हफ्ते में बिहार का मौसम काफी सुहाना हो गया है. पारा गिरने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि की मानसून बिहार में प्रवेश में कर चुका है, लेकिन अभी कई इलाकों में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. शनिवार को भी अधिकांश जिलों में धूप खिली रही. मौसम विभाग का कहना है कि एक से दो दिनों के अंदर पूरे बिहार में अच्छी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कुछ जिलों के लिए रविवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


48 घंटे के अंदर प्रदेश में भारी बारिश की संभवाना


मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे के अंदर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 30 जून को पश्चिम चंपारण, कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं एक जुलाई को सीमांचल और दो जुलाई को कोसी और दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना है. कई जिलों में शुक्रवार से ही बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है. शुक्रवार और शनिवार को बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी तो कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई. हालांकि पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश इलाकों में लोग गर्मी से परेशान रहे.


एक-दो जुलाई तक अच्छी बारिश की उम्मीद


मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना, भोजपुर, नालंदा जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में एक-दो जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है. 30 जून को पूर्णिया और मधेपुरा जिलों में बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार गोपालगंज,सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और अररिया समेत उत्तर बिहार के तमाम इलाकों में  दो जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'इस बार जनता कुर्सी से ऐसा उतारेगी...', नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का जोरदार हमला