Bihar Weather News: राजधानी पटना में गुरुवार (27 जून) को दोपहर दो बजे के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने राजधानी पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. दोपहर 1:25 से लेकर शाम 4:25 तक तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन, बिजली चमकने और कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी दी गई है.


पटना में गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. बारिश होने से तापमान में गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. राजधानी पटना के अलावा गुरुवार की दोपहर 1.20 से लेकर 4.20 बजे तक के लिए पश्चिमी चंपारण, सीवान,  सारण, वैशाली, कैमूर, लखीसराय और दरभंगा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून बिहार के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है. आज (गुरुवार) उत्तर बिहार के पश्चिम इलाके के सभी जिलों, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग की राजधानी पटना सहित कई शहरों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.


अगले पांच दिनों में कुछ ऐसा रहेगा प्रदेश का तापमान


उधर मौसम विभाग ने बिहार में अगले पांच दिनों का तापमान जारी कर दिया है. 27 जून को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 28 जून को भी अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. 29 जून को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 30 जून को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 01 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.


यह भी पढ़ें- हम नहीं तो तुम नहीं... निकाल सामान रे! बिहार में शिक्षिका की मांग में सड़क पर जबरन सिंदूर भरने लगा युवक