Bihar Weather Update: सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 6 जिलों के लोग सावधान रहें, भारी वर्षा की चेतावनी, अलर्ट जारी
Chances of Heavy Rain in Bihar: 17 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं. पूरे प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जानिए मौसम की पूरी जानकारी.
Weather in Bihar Today 10 October 2022: बिहार में मानसून (Bihar Monsoon) खत्म होने वाला है लेकिन इसके पहले प्रदेश के कई में बारिश होने के आसार हैं. आज प्रदेश के छह जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं पूरे प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 17 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं. कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मानसून जाने में अभी तीन से चार दिन
बिहार के जिन छह जिलों में भारी वर्षा की संभावना है उनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और पूर्णिया शामिल हैं. राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इधर, मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश से मानसून की वापसी में तीन से चार दिनों का समय अभी लगेगा. मानसून वापसी के बाद भी अक्टूबर में वर्षा की गतिविधियां बनी रह सकती हैं.
बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 09.10.2022 pic.twitter.com/XOC1lz1eBX
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 9, 2022
प्रदेश के इन जिलों में हुई है छिटपुट वर्षा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार से लेकर रविवार सुबह तक बिहार के कुछ ही इलाकों में छिटपुट वर्षा हुई. कटिहार जिले के कुरसेला में 11 मिमी, बांका के बौंसी में 5.2 मिमी, जमुई के सोनो में 1.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 1.2 मिमी और भागलपुर में भी 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
अभी इन इलाकों से गुजर रही है ट्रफ रेखा
मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर पूर्व राजस्थान तक गुजर रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश के सीमांचल इलाकों में वर्षा के आसार हैं. इन दिनों प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा.
यह भी पढ़ें-